नगर निगम जोन 5 में पटरी दुकानदारों से टाउन वेडिंग कमेटी द्वारा रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर के नाम पर लिया जा रहा है पैसा

लखनऊ। केंद्र व राज्य सरकार दिन प्रतिदिन पटरी दुकानदारों का सहयोग करके उन्हें उन्नति व विकास की ओर ले जाने में लगी है। वहीं जोन 5 मैं पटरी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने के नाम पर टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्य बच्चा लाल लोगों से 2-2,3-3 सौ रुपए ठग रहे हैं।


               आलमबाग निवासी सूरज नारायण का कहना है कि वह गुरु गोविंद सिंह वार्ड के अंतर्गत आदर्श नगर में 2015 से फूल व पूजा के आइटम की दुकान लगा रहे थे। परंतु 2018 में उन्हें ब्रेन हेमरेज व हॉट की समस्या हो गई। तभी से दुकान उनका पोता चलाने लगा। 2 जुलाई 2020 को सूरज नारायण के पोते द्वारा बच्चा लाल से लोन के लिए संपर्क किया , आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य होने के कारण लोन होना असंभव था। क्योंकि सूरज नारायण कि कहीं आने जाने की स्थिति नहीं है। तभी बच्चा लाल ने रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने की सलाह दी, कुछ दस्तावेज और 200 रुपए खर्चा भी बताया। 4 जुलाई 2020 को सूरज नारायण द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज व 300 रुपए बच्चा लाल को रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने के लिए दिए।बच्चा लाल द्वारा एक से 2 घंटे में रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने को कहा गया परंतु 10 दिन से अधिक हो गया, बच्चा लाल प्रतिदिन गया कहकर टालते रहे कि कर अधीक्षक संजय भारती से बात हो गई है, कल ट्रांसफर हो जाएगा।


                  जोन 5 के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी से जब PMB News के संपादक ने संपर्क किया तो बच्चा लाल की करतूत सामने आ गई जोनल अधिकारी का कहना है कि इस तरह की कोई भी प्रक्रिया अभी हमारे जून में नहीं है और बच्चा लाल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन चालू होने जा रहा है, तब सूरज नारायण के पोते का रजिस्ट्रेशन जांच कर कर दिया जाएगा। लोन के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के पटरी दुकानदार होने के नाते आवेदन किया जा सकता है। इस तरह के व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ अधिकारियों को भी बदनाम कर रहे हैं।


            क्या बच्चा लाल जैसे व्यक्तियों के विरुद्ध शासन या उच्च अधिकारी कोई कार्यवाही करेंगे ?